/ Dec 02, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

भारत की GDP ग्रोथ घटी, जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4%

INDIA GDP GROWTH RATE: भारत की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गई है, जो पिछले सात तिमाहियों में सबसे धीमी गति है। इससे पहले 2023 की तीसरी तिमाही में यह दर 4.3% थी, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 8.1% थी। पिछली तिमाही यानी Q1FY25 में यह 6.7% रही थी। जीडीपी के साथ ही ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) भी इस तिमाही में 5.6% की दर से बढ़ा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.7% था। पिछली तिमाही में यह 6.8% था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने शाम 4 बजे इन आंकड़ों को जारी किया।
INDIA GDP GROWTH RATE
INDIA GDP GROWTH RATE

INDIA GDP GROWTH RATE: क्या होती है जीडीपी? 

जीडीपी दो प्रकार की होती है—रियल और नॉमिनल। रियल जीडीपी में वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य आधार वर्ष की स्थिर कीमतों पर मापा जाता है। वर्तमान में 2011-12 को आधार वर्ष माना गया है। वहीं, नॉमिनल जीडीपी में मौजूदा बाजार कीमतों पर गणना की जाती है। ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) से यह पता चलता है कि इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को घटाने के बाद किसी अर्थव्यवस्था में कितने मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन हुआ। यह किसी खास क्षेत्र या सेक्टर में उत्पादन का सही आंकड़ा देता है। नेशनल अकाउंटिंग में यह आंकड़ा जीडीपी में सब्सिडी और टैक्स को घटाने के बाद प्राप्त होता है।

ये भी पढिए-

SYED MUSHTAQ ALI TROPHY
SYED MUSHTAQ ALI TROPHY

11 गेंदबाज भी मिलकर नहीं ले पाए 10 विकेट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बना अनोखा रिकॉर्ड

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.