/ Nov 29, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAJ KUNDRA: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिसों पर आज सुबह छापेमारी की है। यह छापेमारी मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और उसे फैलाने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की गई है। छापे सिर्फ उनके घर और दफ्तर तक सीमित नहीं रहे, बल्कि मुंबई और उत्तर प्रदेश में 15 अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है। ईडी की जांच इस बात को लेकर है कि कैसे मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पोर्नोग्राफी का सर्कुलेशन किया गया।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की संपत्तियों से जुड़ा मामला अब तक विवादों में बना हुआ है। ईडी ने पहले भी उनकी प्रॉपर्टी जब्त की थी, जिसमें शिल्पा का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा का रजिस्टर्ड बंगला शामिल था। इसके अलावा उनके पास इक्विटी शेयर भी थे, जिन्हें जब्त किया गया। ईडी के मुताबिक, यह मामला 2002 में हुए बिटकॉइन पोंजी स्कीम घोटाले से जुड़ा हुआ है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। यह मामला 2021 में सामने आया था, जब मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को अश्लील कंटेंट बनाने और उसे प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
कुंद्रा और शेट्टी दोनों ने आरोपों से इनकार किया है और उनका कहना है कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है। बता दें कि राज कुंद्रा के खिलाफ 2021 में चार महिलाओं ने शिकायत की थी कि उन्हें एक वेब सीरीज में काम दिलाने का वादा करके उन्हें अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इस दोनों ने ईडी द्वारा जारी किए गए संपत्ति जब्ती नोटिस को अदालत में चुनौती दी थी, और बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिलहाल उन पर बेदखली आदेश पर रोक लगा दी है।
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.