/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAJASTHAN MAN DECLARED DEAD: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए 25 वर्षीय मूक-बधिर व्यक्ति रोहिताश को दाह संस्कार के दौरान होश आ गया। रोहिताश को शेल्टर होम से झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और उसे श्मशान घाट भेज दिया।
जब शव को चिता पर रखा गया, तो अचानक उसकी सांसें चलने लगीं और वह उठ खड़ा हुआ। इसे देख शमशान में हड़कंप मच गया। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल वापस भेजा गया, जहां उसे फिर से इलाज दिया जा रहा है। लापरवाही के मामले में झुंझुनू के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने संज्ञान लिया और तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया। डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और पीएमओ डॉ. संदीप पचार को निलंबित किया गया है। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है और चिकित्सा विभाग के सचिव को सूचित किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को दिए कड़े निर्देश
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.