/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मिलेगी ये अतिरिक्त सुविधाएं

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES: सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए संशोधित शासनादेश जारी किया है। इस नए आदेश के तहत विशेष प्रशिक्षण शिविरों की कार्ययोजना के साथ-साथ वित्तीय स्वीकृति और व्यय में संशोधन किया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने ये भी कहा कि यह संशोधन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविरों में बेहतर माहौल और सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उनकी तैयारियों को मजबूती मिलेगी और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ा सकेंगे।

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES
UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES के लिए मिलेगी ये अतिरिक्त सुविधाएं

संशोधित आदेश के अनुसार, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए आवासीय व्यवस्था का खर्च 150 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। भोजन भत्ता पहले 250 रुपये था, जिसे अब 480 रुपये कर दिया गया है। स्पोर्ट्स किट, ट्रैक सूट, खेल किट, जूते और अन्य उपकरण के लिए पांच हजार रुपये की धनराशि यथावत रखी गई है, जबकि उपकरणों के लिए बजट 25 हजार रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है। लेखन सामग्री, जलपान, मैदान की देखभाल और अन्य खर्चों के लिए 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है। यात्रा भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है।

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES
UTTARAKHAND NATIONAL GAMES

प्रशिक्षकों और सहायक स्टाफ के मानदेय में भी बढ़ोतरी

प्रशिक्षण शिविरों के संचालन के लिए नियुक्त किए जाने वाले प्रशिक्षकों और सहायक स्टाफ के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। हेड कोच का मानदेय 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जबकि सहायक कोच का मानदेय 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दिया गया है। सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी नई दरें तय की गई हैं। फिजियो, मनोवैज्ञानिक और पोषण विशेषज्ञ को 60 हजार रुपये प्रति माह और मसाजर को 40 हजार रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढिए-

MADMAHESHWAR MANDIR
MADMAHESHWAR MANDIR

मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, 18 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.