/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GAUTAM ADANI FRAUD CASE: अमेरिका की एक संघीय अदालत में अदाणी समूह और उसके चेयरमैन गौतम अदाणी के खिलाफ रिश्वत और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले में दाखिल आरोपपत्र में कहा गया है कि 2020 से 2024 के बीच सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर (लगभग 21 अरब रुपये) की रिश्वत दी गई। अमेरिकी अभियोजकों का दावा है कि इस योजना के जरिए अदाणी समूह को 20 वर्षों में 2 अरब डॉलर (लगभग डेढ़ खरब रुपये) से अधिक का लाभ हो सकता था।
न्यूयॉर्क में दर्ज इस मामले में गौतम अदाणी, उनके भतीजे और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और कंपनी के पूर्व सीईओ विनीत जैन सहित अन्य लोगों पर प्रतिभूति धोखाधड़ी, साजिश, और रिश्वतखोरी के आरोप लगाए गए हैं। अदाणी समूह के अलावा कनाडा के बड़े पेंशन फंड सीडीपीक्यू के तीन पूर्व कर्मचारियों पर भी रिश्वत जांच में बाधा डालने का आरोप है। इन पर ईमेल डिलीट करने और झूठी जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने का आरोप है।
अदाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बयान जारी किया है। समूह ने कहा, “यह आरोप निराधार हैं। हम एक जिम्मेदार संगठन हैं और सभी नियामकीय नियमों का पालन करते हैं। अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है कि आरोपों की पुष्टि तब तक नहीं होती जब तक कि वे कानूनी रूप से साबित न हो जाएं।” कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे मामले में हरसंभव कानूनी कदम उठाएंगे और अपने हितधारकों को आश्वस्त किया कि उनके कार्य उच्चतम मानकों पर आधारित हैं।
इस मामले ने भारत में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। कांग्रेस ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदाणी समूह के बीच कथित घनिष्ठ संबंधों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह मामला संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की उनकी मांग को सही ठहराता है। वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के कारण उनकी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई। इसका सीधा असर उनकी कुल संपत्ति पर पड़ा, जो एक दिन में 12.1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.02 लाख करोड़) घटकर 57.7 बिलियन डॉलर (₹4.87 लाख करोड़) रह गई। इस गिरावट के चलते फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में गौतम अडाणी 22वें स्थान से खिसककर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर ‘कैश फॉर वोट’ का आरोप
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.