/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

38वें नेशनल गेम्स के आयोजन पर भारतीय ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर, इन दिनों में होंगे नेशनल गेम्स

NATIONAL GAMES UTTARAKHAND: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र के जरिए जानकारी दी गई है। भारतीय ओलंपिक संघ ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने बीते माह भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा से मुलाकात की थी और उनसे राष्ट्रीय खेलों की तारीख जल्द घोषित करने का अनुरोध किया था, जिसे डॉ. उषा ने स्वीकार कर लिया था।

NATIONAL GAMES UTTARAKHAND
38th NATIONAL GAMES

NATIONAL GAMES UTTARAKHAND 28 जनवरी से 14 फरवरी तक

38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड (NATIONAL GAMES UTTARAKHAND) में आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जो पांच कमेटियां गठित की गई हैं, उनमें  गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी, एनएसएफ/एसओए कोऑर्डिनेशन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी, सेफगार्डिंग कमेटी और प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपीटिशन कमेटी शामिल हैं। इन कमेटियों का कार्य आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को संभालना होगा, जिससे आयोजन की सफलता सुनिश्चित हो सके।

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.