/ Nov 06, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

अल्मोड़ा हादसे के शोक में राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया जाएगा, सीएम धामी ने दिये ये निर्देश

 UTTARAKHAND FOUNDATION DAY PROGRAMS: अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुई बस दुर्घटना के शोक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार शोकग्रस्त परिवारों के साथ खड़ी है और अस्पतालों में भर्ती घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

 UTTARAKHAND FOUNDATION DAY PROGRAMS

 UTTARAKHAND FOUNDATION DAY PROGRAMS: 8 नवंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि इस दुखद दुर्घटना के कारण राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जगह 8 नवंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश भर में सफाई अभियान चलाया जाएगा और नारी निकेतन, वृद्धाश्रमों, महिला आश्रमों में फल वितरण जैसे सेवा कार्य आयोजित होंगे। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव गृह शैलेश बगौली और अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान भी उपस्थित थे।

ये भी पढिए-

ALMORA BUS ACCIDENT
ALMORA BUS ACCIDENT

अल्मोड़ा हादसे पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 UTTARAKHAND FOUNDATION DAY PROGRAMS: सड़क हादसे के बाद दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना स्थल पर क्रैश बैरियर की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में क्रैश बैरियर निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, फिर भी उन्हें अब तक नहीं बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मार्गों पर रोडवेज बसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और त्योहारों के दौरान अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए। (UTTARAKHAND FOUNDATION DAY PROGRAMS)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.