/ Oct 17, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INDIA VS NEW ZEALAND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम मात्र 46 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ये भारतीय टीम का भारत में सबसे कम स्कोर है और तीसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर है। भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए।
ओवरकास्ट परिस्थितियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन अब तक यह फैसला उनके खिलाफ गया है। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया। यशस्वी जायसवाल कुछ देर खेलने के बाद 13 रन पर आउट हुए। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल सके। मैट हेनरी ने 4 विकेट झटके, जबकि विलियम ओरुर्के को भी 4 विकेट मिले।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.