/ Oct 09, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO सब्सक्राइब करने का आज दूसरा दिन, पहले दिन 1.96 गुना सब्सक्राइब

GARUDA CONSTRUCTION IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है। पहले दिन ही इस IPO को कुल 1.96 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो इस बात का संकेत है कि निवेशकों में इस इश्यू के प्रति गहरी रुचि है। रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को 3.52 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो दर्शाता है कि आम निवेशकों ने इस अवसर को अच्छी तरह से अपनाया है। दूसरी ओर, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी में यह इश्यू केवल 0.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में इसे 1.11 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

GARUDA CONSTRUCTION IPO
GARUDA CONSTRUCTION IPO

GARUDA CONSTRUCTION IPO सब्सक्राइब करने का आज दूसरा दिन

यह इश्यू 10 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा, जो बोली लगाने का आखिरी दिन है। इस IPO के जरिए कंपनी ₹264.10 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। इसके साथ ही, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढिए-

STOCK MARKET LATEST UPDATES
STOCK MARKET LATEST UPDATES

आरबीआई की घोषणा से बाजार में रौनक, बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

जानिए आईपीओ क्या होता है?

IPO की प्रक्रिया को समझना महत्वपूर्ण है। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है, तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कहा जाता है। कंपनियों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। इस स्थिति में, कंपनियाँ बाजार से कर्ज लेने के बजाय अपने शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर जारी करके वित्त जुटाने का विकल्प चुनती हैं। इसी कारण कंपनियाँ IPO लाती हैं, जिससे उन्हें आवश्यक पूंजी मिल सके। IPO न केवल कंपनियों को धन जुटाने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि निवेशकों को भी नए अवसर प्रदान करता है, जिससे वे संभावित लाभ अर्जित कर सकते हैं।(GARUDA CONSTRUCTION IPO)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.