/ Oct 04, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
LAVA: आज Lava Agni 3 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए फोन में कई खास खूबियां शामिल की गई हैं, जैसे नया सेकेंडरी AMOLED पैनल और अलग-अलग टास्क हैंडल करने के लिए एक एक्शन बटन। Agni 3 डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन प्रदान करता है।
Agni 3 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये निर्धारित की गई है। ग्राहक दोनों वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं और इसके साथ ही 8,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। इसके कैमरा मॉड्यूल के दाईं ओर 1.7 इंच का एक सेकेंडरी AMOLED पैनल भी है। बेहतर थर्मल प्रदर्शन के लिए इसमें एक डेडिकेटेड वेपर कूलिंग चैंबर भी मौजूद है। Agni 3 5G ब्लोटवेयर-फ्री एंड्रॉइड 14 पर कार्य करता है। फोन में 50 MP का Sony OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का 3x जूम टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी है।
ये भी पढिए- टाटा मोटर्स से आगे निकली महिंद्रा, सितंबर में कर दी इतनी गाड़ियों की बिक्री
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.