/ Oct 04, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KHUSHI MALI: पलक सिधवानी, जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाया, ने हाल ही में इस शो को छोड़ दिया है। उनकी जगह अब खुशी माली ने ले ली है। पलक ने पिछले पांच वर्षों से सोनू भिड़े का रोल निभा रही थी और अब खुशी माली इस भूमिका में नजर आएंगी। खुशी इस किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो के निर्माता, असित कुमार मोदी, ने बताया कि सोनू, टप्पू सेना का एक अनिवार्य हिस्सा है और उनकी उपस्थिति ने हमेशा शो में सकारात्मक योगदान दिया है।
असित मोदी ने खुशी माली को कास्ट करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि खुशी इस भूमिका के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा कि शो के दर्शकों से खुशी को वही प्यार देने की उम्मीद है, जो उन्होंने पिछले 16 वर्षों से शो और इसके किरदारों को दिया है। खुशी माली ने कहा कि सोनू का रोल निभाना उनके लिए एक दिलचस्प चुनौती होगी। वह अपने किरदार के माध्यम से दर्शकों से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।
बता दें कि पलक सिधवानी के शो को छोड़ने का कारण उनका मेकर्स के साथ हुआ विवाद है, पलक ने मेकर्स पर मानसिक उत्पीड़न और यातना का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह अक्सर अपने मेकअप रूम में रोती थीं और प्रोडक्शन टीम उन्हें एक 30 मिनट के शॉट के लिए 12 घंटे तक सेट पर बैठाती थी। इसके अलावा पलक ने ये भी कहा कि उनके 21 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया गया है।
ये भी पढिए- अनन्या पांडे की नई फिल्म ‘CTRL’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज, मुंबई में हुई स्क्रीनिंग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.