/ Sep 28, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

अमेरिका में हेलेन तूफान से तबाही, 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए

HELENE CYCLONE USA: अमेरिका में आए हेलेन तूफान ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार को आए इस तूफान से 5 राज्यों में 49 लोगों की जान चली गई। तूफान के कारण आए आंधी और बाढ़ ने कई घरों को तबाह कर दिया है। तूफान से साउथ कैरोलिना और जॉर्जिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कैटेगरी 4 के तूफान ने 34 लोगों की जान ली। वहीं नॉर्थ कैरोलिना में भूस्खलन भी हुआ है, फिलहाल यहाँ से लोगों को हेलिकॉप्टरों से बचाया जा रहा है।

HELENE CYCLONE USA
HELENE CYCLONE USA

HELENE CYCLONE USA: अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान

हेलेन तूफान के कारण 45 लाख लोग बिजली की समस्या से भी प्रभावित हुए हैं। फ्लोरिडा में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 4000 नेशनल गार्ड्स को तैनात किया गया है। एक अनुमान के अनुसार, इस तूफान से अमेरिका को करीब 2.51 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस तूफान को गल्फ ऑफ मैक्सिको से फ्लोरिडा के तट पर टकराने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है।

HELENE CYCLONE USA
HELENE CYCLONE USA

ये भी पढिए- Mira Murati ने OpenAI के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर का पद क्यों छोड़ा?

बता दें कि अमेरिका के इतिहास में यह 14 सबसे खतरनाक तूफानों में से एक है। अभी तक इस तूफान से 1.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए और 1000 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं। स्टेट इमरजेंसी सर्विस के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में इससे 5 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.