/ Sep 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHARE MARKET TODAY: शेयर बाजार में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे आ गया। 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 264.27 अंक यानी 0.30% की गिरावट के साथ 85,571.85 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 37.10 अंक कमजोर होकर 26,178.95 के स्तर पर पहुंच गया।
आज शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आधे यानी 15 शेयर हरे निशान में और बाकी 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।
रिलायंस पावर के शेयर में 6 दिनों में हुई इतनी बढ़ोत्तरी, अप्रैल 2018 के बाद उच्चतम स्तर पर
इस गिरावट में प्रमुख रूप से पावर ग्रिड और एयरटेल के शेयरों का योगदान रहा। पावर ग्रिड के शेयरों में 3% और एयरटेल के शेयरों में 2% की गिरावट दर्ज की गई। दवा कंपनी सनफार्मा का शेयर आज सबसे ज्यादा 2.67% बढ़ा। इसके अलावा, टाइटन, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखी गई।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.