कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

0
221
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बदलते मौसम के बीच कहीं कहीं धूप तो कहीं कहीं (Uttarakhand Weather Update) बर्फबारी देखने को मिल रही है। राज्य के अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी जारी है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश। जिसके कारण अभी भी ठंड का अहसास हो रहा है।

ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि ये भी बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:
Accident in Badrinath Highway
यहां यात्रियों की कार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत

Uttarakhand Weather Update: इन जिलों में होगी बारिश

बता दें कि मौसम विभाग (Uttarakhand Weather Update) की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। जबकि 7 मई को भी इन जिलों के कुछ इलाकों पर बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।

ये भी पढ़ें:
Chardham Yatra 2023 update
सावधान! चारधाम यात्रा शुरू होते ही इस तरह यात्री बन रहे हैं साइबर ठगी के शिकार

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com