दून में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई- इस उद्योगपति के ठिकानों पर की छापेमारी

0
425
cbi raid in dehardun

Uttarakhand Devbhoomi Desk: राजधानी देहरादून में सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने नामी बिल्डर विंडलास के ठिकानों पर छापेमारी की (cbi raid in dehardun) है। ये खबर भी सामने आई है कि सीबीआई की कई टीमें दून के अलग-अलग इलाकों पर छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि नामी बिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ सरकारी और गैर सरकारी जमीनें कब्जाने के कई मामले दर्ज है। और हाल ही में बिल्डर के इन मामलों को राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपा था। जिसके बाद सीबीआई की ओर से उद्योगपति विंडलास के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें:
UKPSC exam postponed
इस महीने होने वाली UKPSC की दो परीक्षायें स्थगित, नई तिथियां भी जारी

इन सब के अलावा सीबीआई की टीम उद्योगपति के बैंक लेनदेन के साथ ही जमीन संबंधित अन्य दस्तावेद खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें:
dehradun schools achievement
राजधानी दून को मिली बड़ी उपलब्धि, ये दो स्कूल देश में बने नंबर-1

cbi raid in dehardun: 3 मुकदमों को सीबीआई को किया था ट्रांसफर

सीबीआई की ओर से देहरादून में दर्जनों जगह पर (cbi raid in dehardun) छापे मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्योगपति विंडलास पर सीबीआई ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने ही सुधीर विंडलाज के खिलाफ तीन मुकदमों को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com