शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में शिक्षा मंत्री गिरफ्तार, 20 करोड़ कैश बरामद

0
253

दिल्ली ब्यूरो- शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। ममता बनर्जी के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया है। 24 घंटों के लगभग पूछताछ के बाद ईडी ने यह कार्रवाई है। अब पार्थ चटर्जी के घर के बाहर सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है।

parth chatrjee

शुक्रवार को ईडी की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर पर 20 करोड़ का कैश मिला। ईडी के अधिकारियों न 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली थी। आज सुबह के समय पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया था। जिसके बाद दो डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल ले लिए ले जाया जा रहा है। पार्थ को कोलकता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ के घर देर रात एक टीम पहुंची थी। इससे पहले ईडी को अर्पिता के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे, जिसके बाद उनके घर पर रेड मार।