यहां रोडवेज बस के फेल हो गए ब्रेक, दो कारों को मारी टक्कर; मची अफरा-तफरी

0
164
Road Accident Dehradun

हल्द्वानी, ब्यूरो। हल्द्वानी शहर के मंगल पड़ाव इलाके में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही बाजार में भी माहौल गहगहमी का हो गया। बस ने इस दौरान दो कारों को भी टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कारों को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डिपो की बस के मंगल पड़ाव चैराह पर फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के बाद बस ने दो कारों को जबर्दस्त टक्कर मार दी। किसी तरह बस रूकी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

devbhoomi
devbhoomi

रोडवेज बस की टक्कर के बाद नैनीताल रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बस को साइड कराया। इस दौरान यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने यातायात रूट डाइवर्ट भी किया। टक्कर के बाद लगभग 45 मिनट तक सड़क पर जाम लगा रहा। होली त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में भी भारी भीड़ थी। ऐसे में नैनीताल रोड पर घंटों जाम लगा रहा। गनीमत यह रही कि चालक की सूझबूझ और दो कारों से टकराने के बाद बस रूक गई। बस में बैठी सवारियों में भी इस दौरान अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।