उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर संशय बरकरार, अब बंशीधर भगत दिल्ली तलब

0
177

उत्तराखंड में नए मुखिया को लेकर अभी तक नहीं हो पाया कोई फैसला, सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में नए मुखिया को लेकर जहां संशय बरकरार है वहीं, पूर्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को अब पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है। कई दिनों से नए मुख्यमंत्री को लेकर संशय जारी है। वहीं, चर्चाएं यह भी हैं कि वंशीधर भगत को किसी राज्य का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है। ऐसे में उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में है लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं कि उन्हें प्रदेश का मुखिया भी बनाया जा सकता है।

uttarakhand news
uttarakhand news

उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद भी भाजपा हाईकमान ने अभी तक प्रदेश के मुखिया के नाम का ऐलान नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के मुखिया का नाम तय कर लिया गया है और 20 या फिर 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होना है। कहीं न कहीं भाजपा होली के बाद ही नए मुखिया का नाम सार्वजनिक करेगी। उत्तराखंड में पर्यवेक्षक के तौर पर राजनाथ सिंह और मिनाक्षी लेखी को भेजा गया है। भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी भी इस दौरान सामने आती हुई देखी जा सकती है। अंदरखाने भाजपा के क्षत्रप अपने-अपने नेता को सीएम बनाने के लिए लगातार लाॅबिंग कर रहे हैं। चर्चाओं में कई नाम तैर रहे हैं, लेकिन भाजपा हाईकमान किसे मुखिया की जिम्मेदारी देगी इस पर अभी कुहासा छंटना बाकी है।