All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ताज़ामनोरंजन
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट
DevbhoomiNews Desk
Saturday, 2 August, 2025 - 3:43 PM
71st NATIONAL FILM AWARDS की घोषणा 1 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और जूरी अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर द्वारा की गई। ये पुरस्कार 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणित फिल्मों को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। इस बार जूरी ने 22 भाषाओं की 115 से अधिक गैर-फीचर और 332 फीचर फिल्मों का मूल्यांकन किया, जिसमें भारतीय सिनेमा की विविधता और रचनात्मक उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म: गॉडडे गॉडडे चा (पंजाबी) – विजय कुमार अरोड़ा
सर्वश्रेष्ठ गारो फिल्म: रिमदोटियांगा (गारो)
सर्वश्रेष्ठ ताई फेक फिल्म: पाई टैंग…स्टेप ऑफ होप (ताई फेक)
71st NATIONAL FILM AWARDS
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
1954 से शुरू हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का उद्देश्य भारतीय सिनेमा में गुणवत्ता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। 1967 से अभिनेताओं और तकनीकी श्रेणियों के लिए भी इन पुरस्कारों की शुरुआत हुई। 71st NATIONAL FILM AWARDS में न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी और कई अन्य भाषाओं के सिनेमा को शामिल कर भारत की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को सिनेमा के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है।