चम्पावत ब्यूरो- उत्तराखंड में भारत- नेपाल सीमा पर भारत की पांच हेक्टेयर भूमि पर नेपाल अतिक्रमण कर दिया है। यहां स्थिति यह है कि इस भूमि पर पक्के मकानों के साथ अस्थाई झोपड़ियां और दुकानें भी बना ली गई हैं। इस सीमा पर तैनात एसएसबी और वन विभाग ने इसकी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी है।
भारत- नेपाल सीमा पर नेपाल भारत की सीमा पर लगातार कब्जा करता जा रहा है। यहां साल दर साल नेपाल का अतिक्रमण बढ़ाता जा रहा है। ऐसी कुछ देखने को मिल रहा है चम्पावत जिले के टनकपुर की शारदा रेंज से लगी भारत- नेपाल सीमा पर। वन विभाग के अनुसार यहां शारदा टापू और ब्रह्मदेव में कई जगहों पर नेपाल अतिक्रमण कर रहा है। बताया जा रहा है कि लगभग तीस सालों से यह अतिक्रमण यहां पर किया जा रहा है। नेपाल ने यहां पर पक्के मकानों के साथ कुछ अस्थाई झोपड़ियां और दुकान भी बना ली है। इस अतिक्रमण को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। वन विभाग का कहना है कि यह अतिक्रमण लगभग 5 हेक्टेयर भूमि पर हो चुका है। अब नेपाल इसे अपनी भूमि बता रहा है। इस अतिक्रमण को लेकर एसएसबी और वन विभाग ने अपने स्तर पर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट अभिनव तोमर ने बताया कि हाल में यहां कोई अतिक्रमण नहीं हुआ लेकिन जो भी अतिक्रमण यहां हुआ है उसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी गई है। अब सर्वे ऑफ इंडिया और सर्वे ऑफ नेपाल मिलकर ही इस मामले का समाधान कर सकते हैं।