Home नैनीताल फोर्स और अफसरों की टीम रेलवे की जमीन से हटाएंगे 4500 अवैध...

फोर्स और अफसरों की टीम रेलवे की जमीन से हटाएंगे 4500 अवैध कब्जे

0

डीएम नैनीताल ने रेलवे से मांगी रिपोर्ट, एक माह में हटेंगे सारे अतिक्रमण

हल्द्वानी (पंकज अग्रवाल): अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता रहा तो जल्द रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बैठे करीब 4500 अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन और रेलवे विभाग का डंडा चलने वाला है। हल्द्वानी में जिला प्रशासन और रेलवे के अफसरों की कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। हल्द्वानी में रेलवे अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर रेलवे विभाग ने नैनीताल जिला प्रशासन के साथ बीते दिनों पहले एक बैठक भी की है। ऐसे में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए फोर्स और अधिकारियों की तैनाती के साथ ही रेलवे के प्लान को जिला प्रशासन को देना है।

devbhoomi

आज हल्द्वानी स्थित डीएम कैंप कार्यालय डीएम नैनीताल धीराज गब्र्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के साथ जिला प्रशासन की 4 अप्रैल को एक बैठक हो चुकी है, जिसमें उनके द्वारा रेलवे को कहा गया है कि इतने बड़े अतिक्रमण के हिस्से को हटाने के लिए उनके पास क्या प्लान है, क्योंकि साढ़े चार हजार अतिक्रमण हंै, जिनको तोड़ा जाना है। क्योंकि अतिक्रमण का एरिया बहुत बड़ा है, ऐसे में अलग-अलग फेस में किस तरह की कार्रवाई होनी है। इसके लिए बड़े पैमाने पर मैन पावर के साथ ही संसाधनों की जरूरत होगी। उसकी पूरी रूपरेखा रेलवे जिला प्रशासन को 11 अप्रैल को देगा। इसके बाद वह एसएसपी नैनीताल के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें अतिक्रमण के दौरान किंतने मजिस्ट्रेटो और फोर्स की तैनाती की जाएगी, उस पर बातचीत की जाएगी। क्योंकि यह अतिक्रमण एक दिन में नहीं टूट सकता। अतिक्रमण को तोड़ने के लिए महीने भर का समय भी लग सकता है। ऐसे में कार्रवाई से पहले एक प्लान बनाया जाएगा जिसके तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version