/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
28 YEARS LATER: तीन दशक बाद एक बार फिर ज़ोंबी और वायरस की दुनिया में डर का साम्राज्य लौट आया है। डैनी बॉयल की चर्चित हॉरर-थ्रिलर फिल्म सीरीज़ की तीसरी कड़ी ‘28 ईयर्स लेटर’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म 2002 की ‘28 डेज़ लेटर’ और 2007 की ‘28 वीक्स लेटर’ के बाद की कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसमें रेज वायरस के फैलने के 28 साल बाद की भयानक दुनिया को दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी के अनुसार ब्रिटेन अब भी वायरस से फैले खौफ में जी रहा है। देश के कई हिस्सों में संक्रमित और हिंसक इंसान घूम रहे हैं, जबकि कुछ लोग अब भी अलग-अलग सुरक्षित इलाकों में जैसे-तैसे जीवन गुजार रहे हैं। इनमें से एक समूह एक छोटे से द्वीप पर रह रहा है, जो मुख्य भूमि से एक कड़ी सुरक्षा वाली सड़क के ज़रिए जुड़ा है। जब इस द्वीप से एक युवक अपनी बीमार मां को बचाने के लिए एक डॉक्टर की तलाश में निकलता है, तो उसे न सिर्फ खून के प्यासे संक्रमित लोगों से जूझना पड़ता है, बल्कि ऐसे रहस्यों का सामना करना पड़ता है, जो वायरस से जुड़े हैं।
इस नई कड़ी में जोडी कोमर, अैरन टेलर-जॉनसन, जैक ओ’कॉनेल, अल्फी विलियम्स और राल्फ फाइन्स जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। इस बार निर्देशन की कमान फिर से डैनी बॉयल ने संभाली है, जिन्होंने 2002 की ’28 डेज़ लेटर’ से इस सीरीज़ की शुरुआत की थी। 2007 की ’28 वीक्स लेटर’ का निर्देशन जुआन कार्लोस फ्रेसेनादिलो ने किया था। इस फिल्म के लेखक एलेक्स गारलैंड हैं, जिन्होंने बताया कि यह कहानी उन्होंने कोविड से पहले लिखी थी। उन्होंने यह भी बताया कि शुरू में डैनी बॉयल फिल्म बनाने को लेकर थोड़ा हिचकिचा रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी।
इस नई फिल्म के साथ दो और सीक्वल भी प्लान किए गए हैं। दूसरा भाग ‘28 ईयर्स लेटर: द बोन टेम्पल’ जनवरी 2026 में रिलीज़ होगा, जिसका निर्देशन निया डाकोस्टा ने किया है। निया ने बताया कि यह फिल्म पहले भाग से प्रेरित जरूर है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट पूरी तरह अलग है और उन्होंने इसे बनाते समय अपनी रचनात्मक सोच का पूरा इस्तेमाल किया है। बता दें कि ‘28 डेज़ लेटर’ के मूल अभिनेता और ‘ओपेनहाइमर’ से ऑस्कर जीतने वाले सिलियन मर्फी भी इस नई ट्रायोलॉजी का हिस्सा होंगे, लेकिन उनके आने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वह इस बार बतौर कार्यकारी निर्माता जुड़े हैं।
‘28 ईयर्स लेटर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जबकि इसका अगला भाग ‘28 ईयर्स लेटर: द बोन टेम्पल’ 16 जनवरी 2026 को दर्शकों के सामने आएगा। ट्रेलर में कुछ बेहद तेज़ और डरावने दृश्य देखने को मिले हैं, जो दर्शकों को फिल्म की भयानक और रोमांचक दुनिया की झलक देते हैं। फिल्म का ट्रेलर अब ऑनलाइन उपलब्ध है और फैंस में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। ’28 ईयर्स लेटर’ ज़ोंबी-थ्रिलर की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डैनी बॉयल की जॉम्बी फ्रैंचाइज़ी का नया चैप्टर, 28 इयर्स लेटर का ट्रेलर जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.