/ Jan 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
17TH AGRICULTURAL SCIENCE CONFERENCE: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन और कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया। यह कृषि महाकुंभ 20 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होगा। इस आयोजन को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इस कृषि विज्ञान सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इसके अलावा, सम्मेलन के दौरान विज्ञान में नई खोजों के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन की संभावनाओं, गरीबी और कुपोषण से छुटकारा पाने के नए उपायों पर भी सेमिनार का आयोजन होगा। सम्मेलन का एक अन्य मुख्य आकर्षण कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी होगी, जिसमें भारत और विदेश के 200 से अधिक संस्थान भाग लेंगे। यह प्रदर्शनी किसानों और कृषि क्षेत्र के पेशेवरों को नई तकनीकों और उपकरणों से परिचित कराने का एक प्रमुख मंच बनेगी।
हरिद्वार में सड़क हादसा, हरियाणा के चार युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
17TH AGRICULTURAL SCIENCE CONFERENCE के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम में यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, पंतनगर विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. अजित सिंह और संयुक्त निदेशक डॉ. अनिल कुमार भी उपस्थित थे। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- यह आयोजन कृषि क्षेत्र में नवाचार और शिक्षा को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। साथ ही इसमें 200 से अधिक संस्थान कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जिससे हमारे किसानों और शोधकर्ताओं को नई तकनीकों और समाधान को जानने का अवसर मिलेगा। हमें गर्व है कि उत्तराखण्ड कृषि महाकुंभ का हिस्सा बनने जा रहा है, जो कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने का कार्य करेगा।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.