13 दिन से चीन सीमा से लापता उत्तराखंड के जवान का कोई सुराग नहीं, सदमें में परिवार

0
422

13 दिन से चीन सीमा से लापता उत्तराखंड के जवान का कोई सुराग नहीं, सदमें में परिवार

देहरादून, ब्यूरो। गढ़वाल राइफल्स की 7वीं बटालियन में तैनात उत्तराखंड के ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग निवासी जवाल 13 दिन से अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लापता है। सेना के अधिकारियों ने जवान के परिजनों को इसकी सूचना दी है। इससे परिजन काफी चिंतित और किसी अनहोनी की संभावना को लेकर घबराए हुए हैं। जवान का परिवार देहरादून की सैनिक काॅलोनी अंबीवाला में रहता है। जवान की पत्नी के साथ ही एक 10 साल का बेटा और सात साल की बेटी पिता के लापता होने से सदमे में है।

javan lapata

बता दें कि सातवीं गढवाल रायफल में तैनात जवान प्रकाश सिंह राणा की ड्यूटी चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के ठाकला पोस्ट पर थी। विगत 29 मई 2022 को उनकी पत्नी ममता राणा को बटालियन के सूबेदार मेजर ने फोन कर जवान प्रकाश सिंह राणा के लापता होने की मनहूस खबर दी। सेना के अफसर ने बताया कि जवान को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है। वहीं, लापता जवान के परिवार को हिम्मत देने के लिए रिश्तेदारों के साथ आस-पास के लोग भी लगातार पहुंच रहे हैं और ढांढस बंधा रहे हैं। परिवार में उनकी पत्नी ममता राणा के साथ ही 10 साल का बेटा अनुज और सात साल की बेटी अनामिका काफी चिंतित हैं। 13 दिन बाद भी अभी तक जवान का कहीं पता नहीं चल पाया है। जवान की पत्नी और बच्चे मायूस हैं और किसी अनहोनी का डर उन्हें सता रहा है। जवान की पत्नी ममता राणा ने उत्तराखंड और भारत सरकार के साथ ही भारतीय सेना से उनके पति को सही सलामत वापस लाने की गुहार लगाई है।