राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार।

0
154

#uttarakhandnews #uttarakhand #devbhoominews
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले आज खटीमा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने से खटीमा में टीकाकरण और बॉर्डर पर कोरोना जांच ठप हो गई है। खटीमा में संविदा और आउटसोर्सिंग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कुल 52 कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं सभी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकारी अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे व कैडर निर्धारण साथ ही आउट सोर्स को तत्काल प्रभाव से खत्म कर आउट सोर्स से नियुक्त सभी कर्मियों को समिति के माध्यम से एनएचएम में शामिल किया जाए। अपनी इन दो प्रमुख मांगों को लेकर एनएचएम के तहत कार्यरत सभी कर्मचारी सात दिसंबर से 9 दिसंबर तक कार्य बहिष्कार करते हुए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अस्पताल परिसर में ही रहेंगे। मांगे ना माने जाने पर 10 दिसंबर से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।