प्रसिद्ध लोकगायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, हल्द्वानी में ली अंतिम साँस

0
3

DEVBHOOMI NEWS DESK: मशहूर कुमाऊँनी लोक गायक प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से असमय निधन हो गया है। उन्होंने हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अंतिम सांस ली।

images 7

उनके ऐसे असमय निधन के बाद से उत्तराखंड संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके जाने पर दुःख व्यक्त किया है।

images 8

PRAHLAD MEHRA PASSES AWAY:अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे प्रह्लाद दा

प्रहलाद दा के नाम से प्रसिद्ध प्रह्लाद मेहरा के हर एक गीत में पहाड़ का वर्णन होता था। उन्हें बचपन से ही था गाने का शौक था। उनका जन्म चार जनवरी 1971 को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील चामी भेंसकोट गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम हेम सिंह और माता का नाम लाली देवी है। प्रहलाद सिंह मेहरा को बचपन से ही गाने और वाद्य यंत्र बजाने का शौक भी था। बचपन मे प्रह्लाद प्रसिद्ध स्वर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी से बहुत प्रभावित थे।