Home काम की खबर 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर उत्तराखंड की...

15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर उत्तराखंड की ऐसी हैं तैयारियां

0

ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद में अब 15 से 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के कोविड टीकाकरण करने की तैयारियां शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी व्यवस्थाएं जुटा ली हैं आने वाले 3 जनवरी से महा अभियान के तहत यह टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. जिला अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 36 हजार बालक बालिकाओं को कोविड- का टीका लगाया जाएगा। वहीं सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक बालिकाओं  का टीकाकरण 3 जनवरी से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा जिसकी स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

Exit mobile version