Home देश नए साल पर 10 साल पुरानी इन 1 लाख गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन...

नए साल पर 10 साल पुरानी इन 1 लाख गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन समाप्त….

0

प्रदूषण का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

महंगाई में इजाफा होने के साथ इस व्यवसाय के जुड़े लोगों के सामने खड़ा हुआ बड़ा संकट


नई दिल्ली (संवाददाता) : नए साल के साथ ही जहां कई नए टैक्स जनता पर लगाए गए हैं वहीं देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले ही दिन दस साल पुराने करीब एक नाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिए गए हैं। इससे वाहन चालक और उनसे जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सुधारने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। वहीं, अगर ऐसे वाहन सड़क पर उतरे तो उन्हें जब्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि केंद्र के साथ ही दिल्ली सरकार ने दस साल पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए सख्त फैसला अमल में लिया है। वहीं, दिल्ली क्षेत्र के उन वाहन चालकों की अब परेशानी बढ़ेगी जिन्होंने अभी तक इन दस साल वाहनों का रजिस्ट्रेशन किसी और राज्य में नहीं करवाया है। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अब किसी प्रकार की रियायत इन्हें नहीं मिलेगी। सरकारी अनुमान के मताबिक 10 साल पुरानी डीजल की करीब एक लाख गाड़ियों के मालिक का झटका लगा है। अब ये गाड़ियां सड़क पर नहीं चल सकती हैं।

आपको बता दें कि नए साल के पहले ही दिन कई नए नियम लागू कर दिए गए हैं। इससे जहां महंगाई में इजाफा होने की बात कही जा रही है वहीं दस साल पुरानी डीजल वाहनों अब दिल्ली की सीमा में नहीं चल पाएंगे। यह फैसला सरकार ने राजधानी दिल्ली में बढ़ रही प्रदूषण कर समस्या को देखते हुए लिया। एक ओर जहां सरकार नई नई नीतियां बना रही है वहीं आमजन को ऐसे फैसलों से कहीं न कहीं दिक्कत जरूर होगी। जिन लोगों की आजीविका इसी से चलती हो वह कैसे अपना जीवन-यापन करेंगे? कहीं न कहीं उन्हें इन गाड़ियों को स्क्रैप में कटवानी पड़ेंगी। इससे उनके रोजगार और जन-जीवन पर बड़ा असर पड़ेगा।

Exit mobile version