/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना हुआ रिलीज, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

ZOHRA JABEEN: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना ‘जोहरा-जबीं’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने में सलमान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सलमान का एनर्जेटिक डांस और उनका स्वैग फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने गाया है, जबकि रैप मेलो डी ने लिखा और गाया है। गाने के बोल समीर और दानिश साबरी ने दिए हैं, वहीं प्रीतम ने इसका संगीत तैयार किया है।

ZOHRA JABEEN
ZOHRA JABEEN

ZOHRA JABEEN: सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन

गाने के रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, “कल से इस गाने का इंतजार कर रहा था, आखिरकार रिलीज हो गया!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “मजा आ गया! सलमान भाई का चार्म और रश्मिका की अदाएं कमाल हैं!” एक और यूजर ने कहा, “रोंगटे खड़े कर देने वाला गाना, सुपरहिट!” इस गाने के साथ सलमान खान ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है।

ZOHRA JABEEN
ZOHRA JABEEN

कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?

सलमान खान इस साल ईद पर अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को साउथ के मशहूर निर्देशक ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

ये भी पढ़िए-

SIKANDAR

सलमान-राश्मिका की फिल्म सिकंदर का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन फिल्म आएगी सिनेमाघरों में

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.