/ Mar 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
YUZVENDRA DHANASHREE DIVORCE: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने 20 मार्च को दोनों के तलाक की पुष्टि की। कोर्ट में मौजूदगी के दौरान दोनों ने अलग होने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की। चहल के वकील नितिन गुप्ता ने इस फैसले की पुष्टि की है। गुरुवार को सबसे पहले युजवेंद्र चहल बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे। कुछ देर बाद उनकी पत्नी धनश्री वर्मा भी वहां पहुंचीं। इस दौरान दोनों मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए और सीधे कोर्ट में दाखिल हुए।
बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया था कि 20 मार्च तक तलाक पर फैसला सुनाया जाए। आमतौर पर हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक की याचिका के बाद 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड अनिवार्य होता है, लेकिन इस केस में हाईकोर्ट ने इसे माफ कर दिया। कोर्ट ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे और 4.75 करोड़ रुपये के सेटलमेंट पर सहमति पहले ही बन चुकी थी।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी। लेकिन फैमिली कोर्ट ने कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की। चहल ने अपनी याचिका में बताया कि उन्होंने पहले ही सेटलमेंट की आधी रकम (2.37 करोड़ रुपये) धनश्री को दे दी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने तलाक को तुरंत मंजूरी दे दी। 2023 में ही दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने लगी थीं। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था। हालांकि, उस वक्त चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।
धनश्री वर्मा एक जानी-मानी कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार और इसके बाद शादी हो गई। युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते नजर आएंगे। प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।
जे.के. राउलिंग और हैरी पॉटर फिल्म सीरीज के सितारों के बीच विवाद, ये है पूरा मामला
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.