/ Sep 22, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

यूट्यूबर सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी, रंगदारी से जुड़ा हुआ है मामला

YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT: हल्द्वानी के रहने वाले लोकप्रिय यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भाऊ गैंग के नाम पर उनके जीमेल अकाउंट पर ईमेल के जरिए दी गई है, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रकम न देने पर सौरभ या उनके परिवार के किसी सदस्य को गोली मार दी जाएगी। सौरभ ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल 15 सितंबर को उनके जीमेल अकाउंट पर आया था।

YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT
YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT

YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT

ईमेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग का सदस्य बताया है, जो दिल्ली में रहने वाले भाऊ नामक व्यक्ति से जुड़ा है और जिसे ‘छोटा डॉन’ कहा जाता है। हल्द्वानी पुलिस ने पुष्टि की कि सौरभ की शिकायत पर आईपीसी की धारा 385 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस साइबर क्राइम सेल के साथ मिलकर ईमेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। कोतवाल ने आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और सौरभ को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जांच यह भी कर रही है कि धमकी वास्तविक गैंग से जुड़ी है या कोई नकली व्यक्ति इसका सहारा ले रहा है।

YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT
YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT

यह सौरभ को मिली पहली धमकी नहीं है। नवंबर 2024 में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगते हुए धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें परिवार के सदस्य को जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। उस मामले में बदायूं के अरुण कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जो एक पूर्व सिक्योरिटी गार्ड था। जांच में पता चला कि आरोपी का गैंग से कोई संबंध नहीं था और उसने पैसे कमाने के लालच में धमकी दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे पकड़ लिया था।

YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT
YOUTUBER SOURAV JOSHI THREAT

सौरभ जोशी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण वे असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। सौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं और वे पारिवारिक व मनोरंजक वीडियोस के लिए युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। उनके व्लॉग चैनल पर 34 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, जहां वे दैनिक जीवन, परिवार और कला से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं। पुलिस ने सौरभ को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन या निजी जानकारी साझा करने से बचें।

ये भी पढ़िए-

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड में बवाल, देहरादून में बेरोजगार संघ और कांग्रेस का प्रदर्शन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.