यहां पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका, 8 की मौत

0
210
PATHAKA FACTROY ME DHAMAKA

लखनऊ. ब्यूरो :   यूपी प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना में पटाखा फैक्टरी में भीषण बलास्ट हो गया है, जिसमें पटाखा फैक्टरी में मौजूद 8 कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई।  जबकि 15 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है। वहीं इस बड़े हादसे के बाद से घटना स्थल पर जिला स्तर के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि रुही पटाखा फैक्टरी में दोपहर तीन बजे हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों और शवों को फैक्टरी से बाहर निकालने में अधिकारी जुटे हुए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि धमाका पटाखा के मिश्रण में हुआ है।

PATHAKA FACTROY ME DHAMAKA

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उनके दफ्तर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ सीएम योगी ने जनपद हापुड़ स्थित एक फैक्टरी में ब्वॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’

tweet 1