/ Mar 21, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
X SUES INDIAN GOVERNMENT: एलन मस्क की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) ने भारत सरकार के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस याचिका में ‘एक्स’ ने सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के उपयोग को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे गैरकानूनी सेंसरशिप करार दिया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि सरकार डिजिटल कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए इस धारा का दुरुपयोग कर रही है, जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रभावित हो रही है।
‘एक्स’ ने अपनी याचिका में कहा है कि सरकार आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) का इस्तेमाल करते हुए ऐसा तंत्र बना रही है, जिससे बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के ऑनलाइन कंटेंट को ब्लॉक किया जा सके। कंपनी का कहना है कि यह तरीका सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करता है। याचिका में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा आईटी अधिनियम की धारा 69ए की वैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बजाय, सरकार समानांतर रूप से कंटेंट को हटाने का एक अनियमित सिस्टम बना रही है, जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म के संचालन में दिक्कत आ रही है।
‘एक्स’ ने इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के 2015 के श्रेया सिंघल मामले का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया था कि डिजिटल कंटेंट को केवल उचित न्यायिक प्रक्रिया या आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत ही ब्लॉक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि आईटी अधिनियम की धारा 69ए केवल राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विशेष मामलों में डिजिटल कंटेंट को ब्लॉक करने की अनुमति देती है। लेकिन सरकार धारा 79(3)(बी) के माध्यम से इन प्रक्रियाओं को दरकिनार कर रही है और अधिकारियों को मनमाने तरीके से कंटेंट हटाने की छूट दे रही है। ‘एक्स’ ने कहा है कि इस तरह के फैसले भारत में डिजिटल सेंसरशिप को बढ़ावा दे रहे हैं।
‘एक्स’ ने अदालत में कहा है कि भारत सरकार की इस कार्रवाई से उसके कारोबार को भी नुकसान हो रहा है। कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म यूजर्स पर निर्भर करता है, जो यहां अपनी स्वतंत्र राय साझा करते हैं। लेकिन अगर कंटेंट को इस तरह से ब्लॉक किया जाता रहेगा, तो इसका प्रभाव यूजर्स और प्लेटफॉर्म दोनों पर पड़ेगा। कंपनी ने तर्क दिया है कि सरकार की नीतियों के कारण उसका बिजनेस प्रभावित हो सकता है, क्योंकि यूजर्स को अपनी बात कहने का अवसर नहीं मिलेगा और इस तरह का अनियमित ब्लॉकिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म पर भरोसे को कमजोर करेगा।(X SUES INDIAN GOVERNMENT)
‘एक्स’ की ओर से यह कानूनी कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार उसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ग्रोक की भी जांच करने की तैयारी में है। हाल ही में ग्रोक से जुड़े एक विवाद में सामने आया था कि उसने हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और एआई के भविष्य को लेकर भी बहस छिड़ गई थी। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस मामले की जांच करेगी और ‘एक्स’ के अधिकारियों से संपर्क कर रही है।
इस मामले में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सरकार ने कहा है कि वह पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारतीय कानूनों का पालन करना चाहिए। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आईटी अधिनियम के तहत जो भी कार्रवाई की जाती है, वह पूरी तरह से नियमों और आवश्यक प्रक्रियाओं के अनुरूप होती है।(X SUES INDIAN GOVERNMENT)
छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.