Home पौडी गढ़वाल मतगणना दिवस पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की ये हैं तैयारियां

मतगणना दिवस पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की ये हैं तैयारियां

0
devbhoomi

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में मतगणना से पहले पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने सभी पुलिस जवानों को सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर चुस्त दुरुस्त कर लिया है, जिससे मतगणना दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक न हो और शांति व्यवस्था के साथ मतगणना की प्रकिया शांति पूर्ण तरिकों के साथ पूरी हो सके।

YOU MAY ALSO LIKE

पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को टटोलने के लिए पुलिस की व्ययवस्थाओं को  परखा जिसमे पुलिस जवानों से हथ्यारों को लोड अनलोड करवाया गया है। वहीं शांति व्यवस्था अगर किन्ही कारणों से बिगड़ी तो किस प्रकार ऐसे हालतों से निपटा जाए इसकी बारीकी भी पुलिस जवानों को समझाई गई साथ ही आत्मरक्षा के तौर तरीके समझाए गए। पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि मतगणना के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है और पुलिस जवान इसके लिये चुस्त दुरुस्त हैं। सीओ ने बताया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जहां पुलिस जवानों के साथ ही सेना के जवानों का भी कड़ा पहरा है जो कि मतगणना सम्पन्न होने तक रहेगा। वहीं शहर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं जिसके लिए पुलिस जवानों को लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version