International Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Virat Kohli का नाम दूसरे नंबर पर, जानिये – पहले, तीसरे और चौथे नंबर पर कौन है

0
397

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों की गिनती में शामिल Virat Kohli कुछ समय से क्रिकेट में खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट मैच से बाहर हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उनके बल्ले से रन कम नहीं निकले हो।

virat

आपको बता दें कि Virat Kohli के नाम रिकॉर्ड है कि वह 2018 से लेकर अभी तक International Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाडी हैं, जबकि बाबर आजम का नाम इस लिस्ट में टॉप नंबर पर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उनके नाम कई रिकार्ड्स हैं।

babar azam

बाबर 20 बार नॉटआउट रहे

आपको बता दें कि 1 जनवरी 2018 के बाद से बाबर आजम के द्वारा  कुल 147 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और इन इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने  54.34 की औसत और 80.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 7771 रन बनाये हैं। इन मैचों में बाबर ने 18 शतक और 58 अर्धशतक जड़े। इन मैचों के दौरान बाबर 20 बार नॉटआउट भी रहे हैं। जिसके चलते उनका नाम दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गया है।

virat kohli

Virat Kohli Babar Azam से 299 रन पीछे

वही Virat Kohli ने 1 जनवरी 2018 के बाद से अभी तक 143 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उनके द्वारा 51.17 की औसत और 75.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 7472 रन बनाए गए हैं। विराट कोहली  ने इस मैचों में 18 शतक और 44 अर्धशतक जड़ें। बता दें कि इस मामले में विराट कोहली बाबर आजम से 299 रन पीछे हैं।  हालांकि Virat Kohli के द्वारा नवंबर 2020 के बाद शतक नहीं बनाया गया है।

International Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Virat Kohli का नाम दूसरे नंबर पर, जानिये – पहले, तीसरे और चौथे नंबर पर कौन है

rohit shrma, jeo root

चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

वही Virat Kohli के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जो रूट तीसरे नंबर पर हैं, उनके द्वारा 126 मैचों में 47.82 की औसत से 7269 रन बनाए गए हैं। इस दौरान रूट ने कुल 21 शतक और 32 अर्धशतक बनाये। वही चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं, जिन्होंने 142 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.97 की औसत से 6528 रन बनाए हैं।

Also Read:  ICC ने किया 2023 से 2027 तक के FTP का ऐलान, इस बार रहेगा बिजी शेड्यूल

Also Read: MS DHONI को BCCI का बड़ा झटका