/ Sep 23, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार अब समाप्त होने के बेहद करीब है। पहला मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान फैंस की निगाहें टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी।
1. 27,000 रन का रिकॉर्ड: विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 26,942 रन हैं। अगर वह 58 रन बनाते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 623 पारियों में हासिल किया था।
2. घरेलू मैदान पर 12,000 रन: कोहली (Virat Kohli) को सिर्फ 11 रन की जरूरत है ताकि वह घरेलू मैदान पर 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकें। फिलहाल, उनके नाम 11,989 रन हैं।
3. 9000 रन का आंकड़ा: अगर वह आगामी सीरीज में 152 रन बनाते हैं, तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
4. 29 शतकों की बराबरी: कोहली (Virat Kohli) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं। अगर वह एक और शतक बनाते हैं, तो वह डॉन ब्रैडमैन के बराबरी पर पहुंच जाएंगे।
5. 30 शतकों का आंकड़ा: एक शतक बनाते ही वह मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम 30-30 शतक हैं।
6. घरेलू रन में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ना: अगर कोहली (Virat Kohli) आगामी सीरीज में 179 रन बनाते हैं, तो वह अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
7. नंबर 4 पर रन: चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अगर कोहली 135 रन बनाते हैं, तो वह जो रूट को पीछे छोड़ देंगे।
8. फिफ्टी प्लस स्कोर: अगर वह आगामी सीरीज में 3 और फिफ्टी प्लस स्कोर बनाते हैं, तो वह घरेलू मैदान पर 100 बार फिफ्टी प्लस करने वाले खास बल्लेबाज बन जाएंगे।
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह सीरीज कई दिलचस्प पलों का गवाह बनेगी, खासकर विराट कोहली की संभावनाओं के साथ।
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.