फूलों की घाटी में पुल बहने से फंसे पर्यटक 150, ऐसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाये

0
272

चमोली, ब्यूरो। उत्तराखंड में बारिश के बाद गदेरे और नदी नाले उफान पर हैं। आज भारी बारिश के बाद फूलों की घाटी गए 150 यात्री एक पुलिया बहने से फंस गए थे। सूचना के बाद वन विभाग और SDRF की टीम यहाँ पहुंची और फंसे हुए पर्यटकों को रेस्क्यू किया। जनपद चमोली में फूलों की घाटी जाने वाले रास्ते पर बना छोटा पुल बहने से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान आरम्भ किया।

sdrf rescue0 2

फूलों की घाटी में पुल बहने से फंसे पर्यटक 150, ऐसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाये

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस, वन विभाग इत्यादि के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए वैकल्पिक पुल से लगभग 150 यात्रियों को सकुशल पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:-

sdrf rescue00
1. है0का0 भगत सिंह
2. का0 597 सुनील चंद
3. का0 4662 विकाश रावत
4. का0 240 धर्मेंद्र सिंह
5. का0 742 शेखर नगरकोटी
6. पैरामेडिक्स प्रवीन रावत