GANESH CHATURTHI 2024: भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चतुर्थी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान गणेश का अवतरण हुआ था। मान्यता है कि वे अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं। इस दौरान भगवान गणेश की 10 दिनों तक पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी के दसवें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है।
GANESH CHATURTHI 2024: इस साल गणेश चतुर्थी कब है?
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर, 2024 को दोपहर 03:01 बजे से शुरू होकर 7 सितंबर को शाम 05:37 बजे तक रहेगी। हिंदू धर्म में उदयातिथि के अनुसार व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, इसलिए गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर, 2024 को मनाया जाएगा। गणपति जी की स्थापना के लिए 7 सितंबर को सुबह 11:10 बजे से दोपहर 1:39 बजे तक का समय शुभ माना गया है।
सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पूजा विधि
सुबह स्नान के बाद लाल या पीले वस्त्र धारण कर फलाहार व्रत का संकल्प लें। शुभ मुहूर्त में गणपति जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाएं और पीले वस्त्रों से श्रृंगार करें। सिंदूर, चंदन का तिलक लगाएं, पीले फूलों की माला अर्पित करें। मोदक का भोग लगाएं और दीपक जलाकर गणेश मंत्रों का जाप करें। दिन में और शाम को आरती करें और प्रसाद वितरित करें। शाम को आरती के बाद व्रत का पारण करें।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज