कोरोना की नहीं रुक रही रफ्तार, दून में ही मामले 110 पार; 2 मरीजों की मौत

0
166

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर से पहले जैसी रफ्तार पकड़ते जा रहे हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 750 सौ हो चुके हैं जबकि आज जारी की गई कोरोनावायरस हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 189 कोरोना के नए के सामने आए हैं। दो मरीजों की कोरोना वायरस संकरण से मौत भी हुई है।

कोरोना की नहीं रुक रही रफ्तार, दून में ही मामले 110 पार; 2 मरीजों की मौत

उत्तराखंड के देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 113 मामले दर्ज किए गए हैं। नैनीताल में भी कोरोना के नए मामले फिर उछाल मार रहें हैं। आज 40 नए पॉजिटिव के पर्यटन नगरी और जिला नैनीताल में और इसके बाद सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में 16 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि ऊधम सिंह नगर में 5, अल्मोड़ा में 8, चमोली में एक, पौड़ी और उत्तरकाशी में तीन-तीन जबकि चंपावत, बागेश्वर, नई टिहरी और पिथौरागढ़ में एक भी नया कोविड-19 केस सामने नहीं आए हैं। आज कोरोना संक्रमित दो मरीजों की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। बढ़ती जा रही कोरोनावायरस संक्रमण के मामले और रोज हताहत हो रहे संक्रमित मरीज फिर से स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चिंता का सबब बन चुके हैं। लोगों की लापरवाही और जांच का दायरा भी अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। देखें आज की विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन:…

corona 00

corona 01