/ Jan 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

भारत के इस तेज गेंदबाज ने लिया रिटायरमेंट, 150 से ज्यादा की स्पीड से डालता था गेंद

VARUN AARON: भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। संन्यास की घोषणा करते हुए वरुण ने बीसीसीआई, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन, नेशनल क्रिकेट अकादमी और अपने कोच व ट्रेनर्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी उनका पहला प्यार रहा है, और वे हमेशा इस खेल से जुड़े रहेंगे। वरुण का कहना है कि अब वे जीवन के छोटे-छोटे पलों का आनंद लेना चाहते हैं और क्रिकेट के दूसरे पहलुओं पर ध्यान देना चाहते हैं।

VARUN AARON
VARUN AARON

VARUN AARON का करियर 

वरुण ने अपने करियर में भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 18 विकेट और वनडे में 11 विकेट लिए। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/97 और वनडे में 3/24 का रहा। वरुण ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ और पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि वे बार-बार चोटिल होते रहे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और आखिरी वनडे नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

VARUN AARON
VARUN AARON

वरुण आईपीएल में भी काफी सक्रिय रहे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल के 52 मैचों में वरुण ने 44 विकेट लिए। वे अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक बार 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था।

ये भी पढिए-

HRITHIK ROSHAN
HRITHIK ROSHAN

51 साल के हुए बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रौशन, तय किया 25 साल का फिल्मी सफर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.