Home पौडी गढ़वाल वनाग्नि की रोकथाम के लिए यहां उठाए गए ये अहम कदम

वनाग्नि की रोकथाम के लिए यहां उठाए गए ये अहम कदम

0

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): पौड़ी में वनाग्नि की घटनायें इस साल भी विकराल रूप न ले सके, इसको लेकर वन विभाग इस बार फायर सीजन में पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। दरअसल सड़क के इर्द गिर्द गिरने वाली सूखी चीड और बांज की पत्तीयां ही वनाग्नि का मुख्य कारण बनती है, जिन पर आग सूलगते ही सड़क के किनारे लगी आग जंगल तक पहुंचती है और देखते ही देखते वनाग्नि अपना विकराल रूप ले लेती है। जिस के बाद वनासम्पदा के खाक होने में पल भर का समय भी नही लगता। ऐसे में वन विभाग सतर्क नजर आ रहा है, वही वन विभाग के वनकर्मी सुबह श्याम सड़कों के इर्द गिर्द पड़ने वाली सूखी पत्तीयों को लगातार हटा रहे हैं साथ ही उन शरारती लोगों पर भी नजर रख रहे है जिनकी एक गलती जंगल को खाक करने में कोई कसर नही छोडती।

devbhoomi

सड़कों के इर्द गिर्द जलती बीडी, सिगरेट को सड़क में छोडने वालों पर भी वन विभाग की पैनी नजर है, जबकि उन शरारती लोगों पर भी वन विभाग नजर बिछाये है जो वनाग्नि की घटनाओं को जबरन अंजाम देते हैं। वनक्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज अनिल भट्ट ने बताया कि इस बार वनकर्मी अधिक सर्तकता बरत रहे हैं, यही वजह है कि उनकी रेंज में अब तक वनाग्नि की घटनायें अब तक नहीं हई है। वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि वनकर्मीयों के साथ ही फायर वॉचर भी संवेदनशील क्षेत्र में लगाये गये हैं जो कि वनाग्नि की घटनाओं की सूचना मिलते ही तत्काल वनाग्नि को रोकने के लिये मौके पर पहुंचेंगे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version