Home देश केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव कल दून में, इस स्वीमिंग पूल का...

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव कल दून में, इस स्वीमिंग पूल का करेंगे उद्घाटन

0

देहरादून, ब्यूरो। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव कल गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार वह दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह देहरादून स्थित एफआरआई और डब्ल्यूआईआई में कई बैठकों में भाग लेंगे। इसमें वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन, नई फारेस्ट पालिसी सहित कई अहम विषयों पर वह अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह प्रोजेक्ट एलिफेंट, प्रोजेक्ट डालफिन पर भी बैठक लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।

bhupendra yadav

दूसरी ओर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव देहरादून आईजीएनएफए में नए बने स्वीमिंग पूल का भी वे उद्घाटन करेंगे। वे एफएसआई के आधुनिक लैब का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही उसमें इस्तेमाल हो रही नई तकनीकों की भी जानकारी लेंगे। इसके अलावा हिमालयन इकोलॉजी पर भी विस्तार से अधिकारियों के साथ ेर्चा करेंगे। डब्ल्यूआईआई का विश्व स्तरीय संस्थान बनाने को लेकर भी वह अधिकारियेां से चर्चा करेंगे। राज्य वन विभाग के अधिकारी भी उनसे मुलाकात करेंगे। केंद्रीय वन मंत्री के दौरे को लेकर वन विभाग से लेकर तमाम अन्य केंद्रीय संस्थान और राज्य और जिला प्रशासन सतर्क है। सभी पुख्ता इंतजामात और सुरक्षा दृष्टि से हर पहलू की जांच की जा रही है।

Exit mobile version