/ Apr 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
VAL KILMER: हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वैल किल्मर का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे और मंगलवार, 1 अप्रैल की रात लॉस एंजिल्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मर्सिडीज ने एसोसिएटेड प्रेस को भेजे ईमेल में इस दुखद समाचार की जानकारी दी। वैल किल्मर का निधन निमोनिया के चलते हुआ, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
वैल किल्मर का करियर हॉलीवुड में बेहद सफल रहा। 1984 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘टॉप सीक्रेट’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘टॉप गन’, ‘रियल जीनियस’, ‘विलो’, ‘हीट’, ‘टॉम्बस्टोन’, ‘द डोर्स’, ‘बैटमैन फॉरएवर’ और ‘द सेंट’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने ‘टॉप गन’ में ‘आइसमैन’ की भूमिका निभाई, जो टॉम क्रूज के किरदार के प्रतिद्वंद्वी थे। ‘द डोर्स’ में उन्होंने मशहूर रॉक बैंड के लीड सिंगर जिम मॉरिसन का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरीं। ‘टॉम्बस्टोन’ में उनकी भूमिका ‘डॉक हॉलिडे’ को अब तक की उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है।
साल 2014 में वैल किल्मर को गले के कैंसर का पता चला था, जिससे उनकी आवाज़ पर गहरा प्रभाव पड़ा और वे बोलने में कठिनाई महसूस करने लगे। हालांकि, मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए उन्होंने इस बीमारी से लड़ाई लड़ी और अपने जीवन को आगे बढ़ाया। 2021 में आई उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘वैल’ में उन्होंने अपने कैंसर से संघर्ष और करियर की कठिनाइयों पर खुलकर बात की थी। हालांकि 2000 के दशक में उनकी लोकप्रियता में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन उन्होंने अपने करियर को जारी रखा। 2022 में आई फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ में उन्होंने एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘आइसमैन’ को निभाया।
स्पाइडर-मैन सीरीज की चौथी फिल्म का हुआ ऐलान, ये है फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.