गुस्से में गजराज…सफारी पर निकले वाहन के पीछे दौड़ा, पर्यटकों की फूली सांसें

0
350

गजराज को देख हड़बड़ाहट और डर से चीखने-चिल्लाने लोग, ऐसे बाल-बाल बचे

हल्द्वानी/रामनगर, ब्यूरो। आजकल विभिन्न राज्यों के लोग गर्मी से राहत पाने के साथ ही सैर के लिए उत्तराखंड के जंगलों और हसीन वादियों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में कई बार पर्यटक जंगली जानवरों के गुस्से का शिकार भी हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें सफारी वाहन कैंटर की तरफ भागते हुए एक विशालकाय गजराज दिख रहे हैं। कैंटर में सवार लोग वाहन की ओर दौड़ रहे गजराज को देख हड़बड़ाहट और डर से चीखने-चिल्लाने लग जाते हैं।

gusse me gajraj

यह वीडियो रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का बताया जा रहा है। यहां सफारी को निकले कैंटर के पीछे दौड़ रहे एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पर्यटकों को लेकर एक सफारी कैंटर ट्रक जा रहा था। ट्रक अपने रोज के मार्ग में चल रहा था, तभी अचानक एक हाथी कैंटर पर हमला करने के मकसद से भागता हुआ आ गया। हाथी को ट्रक की तरफ आते देख चालक ने ट्रक को रिवर्स गेयर में भगाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी को इतने नजदीक से हमला करते देखकर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। ट्रक में मौजूद पर्यटकों के चिल्लाने की आवाज से हाथी थम गया। हाथी के हमले का शिकार होते-होते वाहन और उसमें सवार सभी लोग बच गए। चालक अगर सूझबुझ दिखाकर वाहन को बैक करने में थोड़ी भी देर लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।