/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARKASHI ROAD ACCIDENT: उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर चामी बर्नीगाड के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब एक पिकअप वाहन (HP-17G-0319) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया और सीधा यमुना नदी में समा गया। हादसा इतना भयावह था कि वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, यह पिकअप वाहन विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन डामटा क्षेत्र में चामी के पास पहुंचा, अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में जा गिरा। मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नौशाद (32 वर्ष), मोहम्मद शकील (28 वर्ष) और रमेश कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, वाहन के नदी के तेज बहाव में बह जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को यमुना नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उत्तरकाशी के पुलिस के अनुसार हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और वाहन की तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अरब सागर से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड की बड़ी कार्रवाई
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.