उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किये गये, लोग डर के मारे घरों से बाहर निकले

0
169

उत्तरकाशी (विनीत कंसवाल)- उत्तरकाशी में रविवार को दोपहर 12 बजे बाद भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद उत्तरकाशी में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और तब से ही वहां दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण किसी तरह के जान- माल को नुकसान नहीं हुआ है।

WhatsApp Image 2022 07 24 at 1.19.13 PM

भूकंप के लिए संवेदनशील उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। पहला झटका दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप के झटके उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के अलावा भटवाड़ी, डुंडा, गंगोत्री, चिन्यालीसौड़ और यमुना घाटी में भी महसूस किये गये। इस भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं है। इसी साल अप्रैल में भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। देखा जाये तो भूकंप को लेकर उत्तरकाशी बहुत ही संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से उत्तरकाशी चौथे और पांचवें जोन में है। 1991 में उत्तरकाशी में तीव्र गति का भूकंप आया था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गये थे और कई लोग बेघर हो गये थे।