Home देहरादून उत्तराखंड मौसम अपडेट : लगातार बारिश के बाद आज मौसम साफ, लोगों...

उत्तराखंड मौसम अपडेट : लगातार बारिश के बाद आज मौसम साफ, लोगों ने ली राहत की सांस

0
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update

उत्तराखंड में 4-5 दिनों से हो रही लगातार बारिश से सोमवार यानी आज थोड़ा राहत मिली है, इतने दिनों के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। आज मौसम साफ है और धूप खिल आई है।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Uttarakhand Weather Update:भारी बारिश के कारण बढ़ा अमलावा का जलस्तर, 15 परिवार कराए गए शिफ्ट

वहीं साहिया में रविवार रात अमलावा नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां आसपास बसे 15 परिवारों ने सनातन धर्म मंदिर परिसर में शरण ली है। साहिया मंडी के पास बने लोहे का पुल धराशाई हो गया। वहीं एसडीआरएफ टीम रात को वहां पहुंची ताकि लोगों को रात में किसी तरह की दिक्कत न हो।

Uttarakhand Weather Update :भूस्खलन से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गूगाड के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है। बीआरओ द्वारा वहां जाकर  मार्ग को सुचारु किए जाने प्रयास किया जा रहा है।

Uttarakhand Weather Update :आज हैं स्कूल बंद

Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update

वहीं रविवार को हुई भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने दून जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती की ओर से जारी आदेश के अनुसार 12वीं तक के सभी स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद रखा गया है। आपको बता दें कि इसमें 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं।

देहरादून के सहसपुर में कुछ लोग टापू पर फंसे

रविवार देर रात सहसपुर की एक बरसाती नदी में अतिवृष्टि से जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया था, जिस कारण नदी में टापू पर कुछ लोग फंस गए. वहीं एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और टापू पर फंसे 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Uttarakhand Weather Update

ये भी पढे़ं : Doppler Radar : सुरकंडा में इंस्टालेशन का काम पूरा, अब मिलेगी मौसम की ये सटीक जानकारी

Exit mobile version