मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 सितंबर को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी गया है।
Uttarakahand Weather
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं 15 से 17 सितंबर को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं कहीं बारिश की तेज बौछारों के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
Uttarakahand Weather
वहीं अगर आज देहरादून की बात की जाए बादल छाए हुए हैं, और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Uttarakahand Weather : उत्तराखंड में 17 सितंबर तक भारी बारिश का रेड अलर्ट
Read More:- https://t.co/eKxwXuxegG#UttarakahandWeatherToday #UttarakahandWeatherUpdate #UttarakhandRain #UttarakahndNews #UttarakahandWeather pic.twitter.com/xnm8nc3XQC
— Devbhoomi News (@devbhoomi_news) September 14, 2022
वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चमोली के जिलाधिकारी हिंमाशु खुराना ने बुधवार यानी आज स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
वहीं इस बार उत्तराखंड में मानसून की विदाई भी अक्टूबर माह के शुरूआती हफ्ते में मानी जा रही है। यूं तो 20 सितंबर के बाद Uttarakahand में बारिश कम होती है, लेकिन इस बार ये पूरा महीना ही बारिश के चलते लोगों को परेशान कर सकता है।
आपको बता दें कि कल ही देहरादून के पांच युवक मालदेवता में पिकनिक मनाने पहुंचे थे लेकिन देर रात नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया जिस वजह से ये पिकनिक उन युवकों की जान पर बन आई।
ये पांचों युवक टापू में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद उन युवकों की जान बचाई गई औऱ उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अलर्ट को ध्यान में रखते हुए सभी को भी अपनी ओर से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ये भी पढे़ं : कैसे जलवायु परिवर्तन ने मौसम को खराब कर दिया, विश्व स्तर पर तबाही मचाई