Home काम की खबर चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानी, अगले 72 घंटे में भारी बारिश और...

चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानी, अगले 72 घंटे में भारी बारिश और बर्फबारी

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 पूर्ण रूप से शुरू हो चुकी है। इस बीच (Uttarakhand weather forecast) मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने एवलांत की भी चेतावनी जारी की है।

बताते चले कि उत्तराखंड में कई जिलों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी देखने को मिली। वहीं, यमुनाघाटी समेत निचले इलाकों में भारी बारिश हुई। जिसके बाद धामों में ठंड बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें:
Dehradun Mussoorie road accident
मसूरी माल रोड पर इस तरह हुआ बड़ा हादसा, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Uttarakhand weather forecast: 30 अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी की संभावना

बता दें कि (Uttarakhand weather forecast) मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है। इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों व शेष जनपद भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:
मसूरी माल रोड पर हुए ट्रक हादसे में हुई चालक की दर्दनाक मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version