/ Jan 01, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ, 11 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: साल 2026 का आगाज उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और बदले हुए मौसम के साथ हुआ है। मौसम विभाग ने आज यानी साल के पहले दिन प्रदेश के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में आज बादल बरस सकते हैं। इसके साथ ही नए साल पर पर्यटकों को बर्फबारी का तोहफा भी मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: देहरादून में दो दिन ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी

राजधानी देहरादून में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यहां पिछले दो दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गई है। जो तापमान दो दिन पहले 23 डिग्री था, वह अब लुढ़ककर 16 डिग्री पर आ गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में ‘कोल्ड डे’ यानी शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। देहरादून में आज आसमान में बादल छाए रहने और निचले इलाकों में कोहरा रहने का अनुमान है। आज यहां का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट, 4 जनवरी तक राहत नहीं

पहाड़ों पर जहां बारिश और बर्फबारी का दौर है, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। मौसम विभाग ने हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी के निचले इलाकों के लिए कोहरे का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। तराई-भाबर के इलाकों, विशेषकर हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में गलन वाली ठंड पड़ रही है और लगातार तीसरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं। सुबह के समय गिर रहा पाला हल्की बारिश जैसा महसूस हो रहा है। पूर्वानुमान के मुताबिक, कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में 4 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर का यह प्रकोप जारी रह सकता है।

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST

UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: बीते कल कैसा रहा तापमान का हाल

साल 2025 की विदाई भी ठिठुरन के साथ हुई। 31 दिसंबर को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, देहरादून का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री और न्यूनतम 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, मैदानी शहर पंतनगर में अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री और न्यूनतम 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। पहाड़ी शहर मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और न्यूनतम 5.9 डिग्री रहा, जबकि टिहरी में अधिकतम 16.8 डिग्री और न्यूनतम 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में 2 जनवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी की स्थिति बनी रह सकती है।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN TRAFFIC PLAN
DEHRADUN TRAFFIC PLAN

नए साल के जश्न के लिए देहरादून पुलिस की ट्रैफिक एडवाईजरी जारी, ये है रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.